विविध ख़बरें

जेल में बंद अनवर ढेबर को फेवर करने वाला डीकेएस का डॉक्टर बर्खास्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में रायपुर की जेल में बंद अनवर ढेबर के इलाज में जानबूझकर लापरवाही बरतने के आरोप में डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। डीकेएस अस्पताल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ. प्रवेश शुक्ला को नौकरी से बर्खास्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये आदेश 8 अगस्त 2024 को जारी हुआ, जो अब जाकर सार्वजनिक हुआ है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि विचाराधीन बंदी को आपराधिक प्रवृत्ति से बचाने के लिए जानबूझकर ओपीडी पर्ची में इस तरह की टीप लिखी गई। आदेश के मुताबिक जेल में बंद अनवर ढेबर को 8 जून 2024 को रायपुर सेंट्रल जेल से इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल लाया गया था। जहां ढेबर की एंडोस्कोपी होनी थी। लेकिन डॉ. प्रवेश शुक्ला ने ओपीडी पर्ची में डीकेएस में एंडोस्कोपी नहीं होता लिख दिया था। जब इस बात की जानकारी अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधन को लगी तब जुलाई में डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। अधीक्षक की ओर से जारी किए गए नोटिस में डॉ शुक्ला ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया था। डॉ. शुक्ला ने नोटिस जारी होने के बाद अपने जवाब में लिखा कि 8 जून 2024 को डीकेएस में जो 5 एंडोस्कोपी हुई वह यूको एंडोस्कोपी और पीडियाट्रिक एंडोस्कोपी थी। जो एडल्ट कोलोनोस्कोपी मशीन से अलग है। शुक्ला ने यह भी लिखा कि कई सालों से डीकेएस अस्पताल में सर्जिकल गैस्ट्रो इन्टेरोला डिपार्टमेंट का एंडोस्कोपी खराब चल रहा है।

जिसके वजह से एडल्ट एंडोस्कोपी DKS के गैस्ट्रो सर्जरी डिपार्टमेंट में नहीं हो पा रही है। और जेल के बंदी को सीटी स्कैन की सलाह दी गई थी। लेकिन क्रियेटिजिनन ज्यादा होने के कारण सीटी स्कैन नहीं हो पाई। जिसकी वजह से बंदी को दूसरे सरकारी अस्पताल से कोलोनोस्कोपी कराकर ओपीडी में दिखाने कहा गया था। जिसके बाद जेल में बंद आरोपी को जानबूझकर कर ओपीडी पर्ची में एंडोस्कोपी नहीं होने की बात लिखने, छत्तीसगढ़ शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग, अस्पताल अधीक्षक के निर्देशों क पालन नहीं करने और इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए डॉक्टर प्रवेश शुक्ला को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन के आरोप में डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है। वहीं अब इस मामले की जांच के लिए डीकेएस प्रबंधन ने गोलबाजार थाने में FIR करने के लिए पत्र लिखा है। जल्द ही डॉक्टर के खिलाफ FIR के भी दर्ज की जा सकती है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button