जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई ने आर्थिक नाकेबंदी कर ईडी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
भाजपा ने एक बार फिर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की:-मुकेश चंद्राकर

भिलाई। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों के मुद्दे को दबाने के लिए केन्द्रीय जांच एजेन्सी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के दबाव में कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में नेहरू नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्थिक नाकेबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया और ईडी की कार्यवाही को लेकर जमकर नारेबाजी की। जिसके चलते आवागमण पूरी तरह बाधित रहा।
जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ईडी, आईटी और सीबीआई का बीजेपी दुरुपयोग कर रही है। तमनार प्रोजेक्ट, हसदेव और बस्तर प्रोजेक्ट को अडानी को दिए जाने की आवाज को दबाने के लिए ईडी की कार्रवाई की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि एक पेड़ मां के नाम लेकिन आदिवासी जल जंगल जमीन को काट कर किया जा रहा बाप के नाम अडाणी को जमीन बेचा जा रहा है।उन्होंने बताया कि राज्य में बिजली की दरों में वृद्धि तथा डीएपी खाद तथा अन्य समस्याओं को लेकर इस समय नागरिक परेशान है। आगे भी हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
बदरुद्दीन कुरेशी,महापौर नीरज पाल सहित अन्य कांग्रेसी नेताों ने ईडी के द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी,महापौर नीरज पाल,सभापति गिरिवर बंटी साहू,शितिष चंद्राकर,धर्मेंद्र यादव,शिजू ऍंथोनी,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस विभोर दुरगकर,अर्जुन शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप,रामा विश्वकर्मा,प्रमोद प्रभाकर,गौरव श्रीवास्तव,मुकुंद भाऊ,दानेश्वरी साहू,शमशेर सिद्दीकी,मो रफीक,आनद डोंगरे,वाय के सिंह,सलमान खान,अतुल साहू,जोहन सिन्हा,चवन राम साहू,केशव चौबे,राजेश चौधरी,आदित्य सिंह,चंद्रशेखर गवई,अभिषेक सिंह,इतवारी देवांगन, नरेश सगरवंशी,डी काम राजू,विक्की शर्मा,प्रभाकर जांबन्धु,नईम खान,अब्दुल तहूर पवार,मेरिक सिंह,लादू राम सिन्हा,उषा शर्मा,नेहा साहू,भुनेश्वरी रानी,मधु चौबे,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान,रविंद्र सिंह,समय लाल साहू,कीर्ति सिंह,अनसुइया मरकाम,पिंकी वर्मा,बलदाऊ पिपरिया,दुर्गा प्रसाद साहू,राजेश गुप्ता,निरंजन बिसाई,राजकुमार बंजारे,बुद्ध शरण बोरकर,अनिल सिंह,बद्री बघेल,राजीव यादव,राजू पाल,फारूक खान,जुल्फिकार सिद्दीकी,कन्हैया चुरहे,अकरम,सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।