रामचरित मानस में उमड़े श्रद्धालु
भिलाई। आमदी नगर हुडको इन दिनों मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भक्ति से सराबोर हो गया है। श्रीराम कथा समिति द्वारा हुडको मंगल बाजार स्थित गणेश मंडप में 6 जनवरी से प्रारंभ हुए 7 दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन बुधवार को महाराष्ट्र से पधारे श्रीराम कथा वाचक राम ज्ञानीदास महराज ने अपने श्रीमुख से भगवान श्रीराम के बाल चरित्र की कथा सुनाते हुए बोले कि राम एक आदर्श पुत्र की भूमिका का चरितार्थ किया। पिता के आज्ञा का पालन, गुरु के साथ गुरु आज्ञा पालन और मातृ भक्ति गुरु भक्ति का निर्वहन किया।
आज के समाज के लिए यह अनुकरणीय है। भगवान राम ने यह सिद्ध किया की बिना माता पिता के सम्मान किये कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।
कथा सुनने स्मृति गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद के भिलाई अध्यक्ष राजीव चौबे अपनी धर्मपत्नी के साथ श्रीराम कथा स्थल पहुंचे और अन्य श्रद्धालुओं के के साथ श्रीराम कथा का श्रवण किया।