अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा “जंगल में आईडी सबसे बड़ा चैलेंज है”

बालोद। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को बालोद पहुंचे। जहां वे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। नक्सलवाद पर उन्होंने कहा कि, जंगल में आईडी सबसे बड़ा चैलेंज है। मगर जवानों की भुजाओं में ताकत है जो इतने बरसात में सब ठीक कर रहे हैं।
नक्सलवाद पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, जंगल में आईडी सबसे बड़ा चैलेंज है। नक्सलियो ने आईडी लगा कर छोड़ दिया है। प्रेशर आईडी कमांड आईडी भी होता है। इससे जवान आम जनता या फिर जानवर भी इस आईडी के चपेट में आकर पीड़ित हो रहे है।

नक्सलियो को भी पता नहीं है कि, उन्होंने कहां- कहां आईडी लगा कर छोड़ दिया है। मगर जवानों की भुजाओं में इतनी ताकत है जो इतने बरसात में सब ठीक कर रहे हैं और अपने कर्तव्य पर कार्य कर रहे हैं।



