डिप्टी सीएम अरूण साव बोले दुर्भाग्यजनक और दर्दनाक घटना पर भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही

रायपुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव गुरूवार को दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के धौराभाठा में आयोजित विशाल कर्मा जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए। धमधा रवानगी से पूर्व डिप्टी सीएम अरूण साव ने दुर्ग में हुई ह्दय विदारक घटना को लेकर कांग्रेस द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि एक दुर्भाग्यजनक और दर्दनाक घटना पर भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार जनसरोकार के लिए काम कर रही है और समय-समय पर जनता के बीच जाना, जनता की समस्याओं का निराकरण करना ये सुशासन का एक कार्य भी है इसलिए हमारी सरकार ने सुशासन तिहार मनाने का निर्णय किया।
व्यापक तौर पर लोगों की समस्याओं का संकलन किया जा रहा है और क्रमबद्ध रूप से उन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और निश्चित रूप से जनता के सरोकार जनसमस्याओं का निराकरण समयबद्ध तरीके से हो ये सुशासन तिहार का उद्देश्य है। जिस प्रकार का रिस्पांस लोगों का मिल रहा है ये बताता है कि लोगों का भरोसा सरकार पर है और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने लोग बढ़-चढ़ कर सुशासन तिहार में हिस्सा ले रहे हैं तो निश्चित रूप से से एक अच्छा संकेत है और सुशासन तिहार अच्छे से होगा।
उन्होंने वनांचल क्षेत्रों से लगे रहवासी क्षेत्रों में हाथियों के विचरण को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा क्षेत्र हाथियों को विचरण क्षेत्र है। हाथियों के कारण कोई जनहानि, धनहानि न हो इसके लिए लगातार वन विभाग हर संभव प्रयत्न कर रहा है और सरकार इस मामले में सजग है।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने भारतमाला परियोजना की जांच ईओडब्ल्यू से कराने को लेकर कहा कि जयादातर भारतमाला के मामले राजस्व से संबंधित है इसलिए संबंधित राजस्व जिलों को निर्देशित किया गया है।
हमारी सरकार ने तय किया है कि ईओडब्ल्यू से इस मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस दौर से गुजर रही है, कांग्रेस के बड़े नेता अलग-अलग यात्रा निकालते है और चुनाव में उसका विपरित असर पड़ता है।
कांग्रेस और कोई अभियान चलाती है उसका विपरित असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि पता चला है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ मॉडल अपनाना चाह रही है तो जो कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुना बुरी तरह हारती है, लोकसभा चुनाव बुरी तरह हारती है, नगरीय निकाय चुनाव में जीरो पर आउट होती है, पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा होती है उसका मॉडल कांग्रेस पार्टी अपनाएगी तो क्या हश्र होने वाला है ये आसानी से समझा जा सकता है।