ग्रामीण ने एसडीएम से 170 ख का आदेश दिये जाने की लगाई गुहार

मनेंद्रगढ़,जिला,एम,सी,बी शंकरगढ़ निवासी राघो प्रताप सिंह पिता स्व० रूपनारायण सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी (रा०) मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी को आवेदन सौंप कर लम्बित प्रकरण मुन्ना प्रति बंधू वगैरह में 170 ख का आदेश दिए जाने की मांग की है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपे गए आवेदन में राघो प्रताप सिंह ने उल्लेख किया है कि वह लगातार पेशियों में उपस्थित हो रहा है, उसके द्वारा समस्त दस्तावेज प्रमाणित प्रतियों में उपलब्ध करा दिया गया है तथा आरआई व पटवारी
का प्रतिवेदन भी प्रदाय कर दिया गया है और प्रकरण में प्रतिवादी के विरूद्ध निर्माण कार्य में आपके कार्यालय से स्थगन भी जारी किया गया है परंतु आज भी
निर्माण कार्य जारी है।न ही निर्माण कार्य को रोका जा रहा है न ही मेरे प्रकरण मुन्ना प्रति बंधू वगैरह में 170 ख को गंभीरता से लिया जा रहा है। हम
गरीब आदिवासियों का 170 ख का जल्द निराकरण नहीं होगा तो हम न्याय के लिए कहां जायेंगे। राघो प्रताप सिंह ने निवेदन किया है कि उसके प्रकरण का न्यायालय से अविलम्ब निराकरण हो जिससे वह अपनी जमीन को बचा सके
और अपनी जमीन में अपना खेती बाड़ी कर सके।लगभग साल भर से प्रकरण लम्बित है सुनवाई के बाद भी इसका निराकरण नहीं किया जा रहा है जिससे उसे क्षति हो रही है इसलिए आदेश प्रदान किया जाए।राघो प्रताप सिंह ने प्रकरण से सचिव, राजस्व विभाग, रायपुर, छत्तीसगढ़,
कमिश्नर ,सरगुजा, छ.ग. एवं,कलेक्टर एमसीबी छ.ग. को भी अवगत कराया है