छत्तीसगढ़

जंगल में पेड़ पर लटकती मिली तीन दिनों से लापता युवक की लाश

जशपुर। जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के जंगल में एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है ।। मृत युवक की पहचान सन्ना थाना क्षेत्र के जमुनिया पाठ निवासी श्रवण यादव के रूप में हुई है। युवक सन्ना थाना क्षेत्र में एक ठेले पर फल का दुकान करता था।

जानकारी के मुताबिक मृतक शुक्रवार की सुबह से गायब था, और वह मरने से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया था जिस पर विभिन्न व्यक्तियों का नाम भी उस पर लिखा है, शुक्रवार की सुबह गाड़ा कोना के पुल के पास उसकी मोटरसाइकिल मिली थी तब से परिजनों के साथ गांव वालों तथा पुलिस टीम ने आस पास के इलाकों , जंगलों में काफी खोज बिन किए लेकिन उसका कही पता नहीं चला, वहीं रविवार की शाम लगभग 5 बजे मृतक के एक रिश्तेदार ने उसका शव जंगल में एक पेड़ पर झूलते देखा और पुलिस व परिजनों को सूचित किया । सूचना मिलते ही सन्ना थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं , तथा हर एंगल से जांच करने का प्रयास कर रही है ।

Related Articles

Back to top button