राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

कांग्रेस संसद राहुल गांधी ईडी की रडार में…

कांग्रेस नेता ने देर रात किया ट्वीट

नईदिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Rahul Gandhi ने शुक्रवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) संसद में उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद उन पर छापेमारी करने की योजना बना रहा है. कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने इस बारे में जानकारी दी है.

एक्स पर एक पोस्ट में, राहुल गांधी ने कहा, “जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. बांह फैलाकर ईडी का इंतजार कर रहा हूं, चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से.”

दरअसल 29 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि देश के किसान, मजदूर और युवा डरे हुए हैं. उन्होंने कमल के प्रतीक को प्रमुखता से प्रदर्शित करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की और दावा किया कि 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ बनाया गया है. राहुल गांधी ने कहा, ‘जो ‘चक्रव्यूह’ बनाया है. इससे करोड़ों लोगों को नुकसान हुआ है. हम इस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे. इसे तोड़ने का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है. जिससे आप सब डरते हैं. I.N.D.I.A इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा. इसी सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे.’

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button