छत्तीसगढ़
दुर्ग की वीभत्स घटना के विरोध में कांग्रेस ने किया गृहमंत्री का पुतला दहन

भिलाई। मोहननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओमनगर उरला में रामनवमीं के दिन 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत भरी घटना और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था से आक्रोशित भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी ने सुपेला चौक में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन कर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सुपेला चौक में हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग की। इस दौरान भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।