कलेक्टर साहब मुझे 8500 रुपए उधार दे दीजिए पटवारी को 10 हजार रुपए रिश्वत देना है
सरगुजा। अंबिकापुर शहर में रिश्वत मांगने और उसकी पूर्ति के लिए उधार में रकम मांगने का एक अनूठा मामले सामने आया है। एक अजीब वाकए में शहर के मोमिनपुरा के रहने वाले मुस्तकीम ने अपने जमीन का नक्शा कटवाने के लिए रिश्वत की रकम पटवारी को देने के लिए सरगुजा कलेक्टर से 8500 रुपये उधार मांगा है।
अंबिकापुर शहर के मोमिनपुरा के मुस्तकीम के द्वारा पिछले कई महीनो से अपने जमीन का नक्शा कटवाने के लिए पटवारी के दफ्तर चक्कर लगा रहे थे। लेकिन पटवारी के द्वारा बार-बार टालमटोल किया जा रहा था। इधर पटवारी के द्वारा पीड़ित से ₹10,000 रिश्वत की मांग की गई। लेकिन पीड़ित के पास इतने रुपए नहीं थे कि उसे रिश्वत की रकम दे सके। लेकिन किसी तरह पीड़ित ने पटवारी को 2500 रुपये रिश्वत की रकम दे दी। बावजूद इसके पटवारी के द्वारा बचे रुपए की मांग की जा रही थी। इसके बाद ही जमीन का नक्शा काटने का काम करने की बात कही जा रही थी।
परेशान पीड़ित ने पटवारी श्रवण पांडेय को रिश्वत की रकम देने के लिए सरगुजा कलेक्टर से जनदर्शन में पहुंचकर 8500 रुपए उधार मांगी है।
जिसको लेकर अंबिकापुर एसडीएम ने कहा कि एक पीड़ित ने जनदर्शन में पटवारी के द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।