छत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें

सीएम विष्णु देव साय ने मशहूर सिंगर कैलाश खेर के सुर में सुर मिलाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में 13 अगस्त को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में जोहार तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। संस्कृति विभाग के इस कार्यक्रम में देश के मशहूर गायक कैलाश खेर एवं साथियों ने देशभक्ति गीतों की सुरमयी प्रस्तुति दी। सीएम साय सहित उपस्थित लोगों ने देशभक्ति भाव से ओतप्रोेत होकर कैलाश खेर के सुर से सुर मिलाया।

राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्‘ और ‘जान है हमारी है तिरंगा‘ गीत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित उपस्थित लोगों ने देशभक्ति भाव से ओतप्रोत होकर सुर से सुर मिलाया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इससे पूर्व ‘जोहार तिरंगा‘ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘जोहार तिरंगा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देश में तिरंगा सप्ताह मना रहे हैं, जो 9 अगस्त से शुरू हो चुका है और देश के स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त तक चलेगा।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण ​सिंह देव, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, फिल्म स्टार व एमएलए अनुज शर्मा, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब और भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव भी शामिल हुए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगा सप्ताह मनाया जा रहा है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button