विविध ख़बरें

अवैध कोयला परिवहन करते पकड़ाया खनिज विभाग ने की कार्यवाही

कोरिया जिला बैकुंठपुर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर खनि अधिकारी एवं खनि अमला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता परिवहनकर्ता,भण्डारकर्ताओं के विरूध्द निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है
इसी तारतम्य में खनि अमला द्वारा कोरिया तहसील एवं पटना क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण 3 मई को किया गया, जिसमें अवैध परिवहनकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए खनिज गिट्टी के दो वाहन कमांक सी,जी 15 ई सी 7308 एव सी,जी 16 सी एम 1428 को समीपस्थ थाना बैकुण्ठपुर, पटना मे अभिरक्षार्थ रखा गया। इसी तारतम्य में तहसील बैकुण्ठपुर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण 11 मई 2024 को किया गया, जिसमें अवैध परिवहनकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए खनिज कोयला के एक वाहन कमांक
यू पी 64, ए टी 1904 को समीपस्थ थाना चरचा में अभिरक्षार्थ रखा गया। इस तरह अवैध परिवहन के कुल तीन प्रकरण दर्ज कर उक्त वाहनों को समीपस्थ थाना में अभिरक्षार्थ रखा गया।
खनि अधिकारी जिला-कोरिया ने बताया कि विभाग द्वारा खनिजों के,अवैध,उत्खननकर्ता,परिवहनकर्ता एवं भण्डारकताओं के विरूध्द निरंतर कार्यवाही की जा रही है तथा आगे भी विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता परिवहनकर्ता भण्डारकर्ताओं के विरूध्द निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button