भिलाई चरोदा निगम के सभापति, एमआईसी मेंबर एवं पार्षद सहित 6 कांग्रेसियों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज
घटना के विरोध में विधायक रिकेश सेन भी पहुंचे भिलाई 3 थाना
भिलाई 3। सोमवार को एक तरफ जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खुशियां मनाई जा रही थीं वहीं देसरी तरफ कांग्रेस के सभापति एवं उनके साथियों के एक हरकत ने भाजपा व हिंदूवादी संगठनों को थाने का घेराव करने को मजबूर कर दिया जिससे पूरा थाना परिसर छावनी में तब्दील हो गया।
भिलाई 3। पूर्व सीएम भूपेश बघले से बदसलूकी मामले में फ्रंटफुट पर चल रहे कांग्रेसी बैकफुट पर आ गए। निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर की ओछी हरकत ने उन्हें उनके साथियों को गंभीर परेशानी में डाल दिया है। नगर निगम भिलाई चरोदा के सभापति कृष्ण चंद्राकर एमआईसी सदस्य बी रमन्ना सहित 6 से अधिक कांग्रेसियों के खिलाफ जबरन अपहरण एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी का मामला पुरानी भिलाई थाना में भिलाई तीन के अमित लखवानी एवं जिम संचालक पुष्पराज सिंह की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। कृष्ण चंद्राकर फरार बताए जाते हैं।
भिलाई 3 स्थित अमित लाख लखवानी एवं पुष्पराज सिंह के जिम में घुसकर दादागिरी करने का एक मामला सामने आया है भिलाई चरोदा के सभापति कृष्ण चंद्राकर एमआईसी सदस्य पार्षद वी.रमन्ना पार्षद अभिषेक वर्मा पप्पू चंद्राकर अशफाक अहमद नजरुल अहमद सहित अन्य कांग्रेसियों द्वारा विगत दिनों भूपेश बघेल के काफिला रोकने के मामले को लेकर हिंदू संगठन के नेताओं की खोजबीन करते हुए अमित लखवानी को पकड़ कर पिटाई करते हुए भिलाई तीन थाना लाया और थाने में भी उसके साथ मारपीट की गई ।
इस बात की जानकारी मिलने पर आक्रोशित भाजपा एवं हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने भिलाई तीन थाने का घेराव कर दिया और देखते ही देखते पुरानी भिलाई थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, भिलाई नगर के नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, छावनी के नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल, यातायात के उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर भारी पुलिस बल के साथ पुरानी भिलाई थाना पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा बूझकर शांत करवाया तथा अमित लखवानी एवं पुष्पराज सिंह की शिकायत पर पुरानी भिलाई थाने में अपराध क्रमांक 323/ 2024 एवं 324/2024 का मामला दर्ज किया गया।
भिलाई तीन थाना परिसर में पुलिस की उपस्थिति में युवकों के साथ मारपीट की घटना के खिलाफ वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष महेश वर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित मिश्रा, निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिंन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, भाजपा के महामंत्री विजेंद्र सिंह प्रेमलाल साहू, मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हिन्दू संगठन व भाजपाइयों ने पुरानी भिलाई थाने का घेराव करते हुए नारेबाजी कर दोषी सभापति और पार्षदों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए थाने में डटे रहे । पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण भारी पुलिस बल के साथ पुरानी भिलाई थाना पहुँच गये। जिसके बाद अमित लखवानी ने लिखित शिकायत किया मैं अमित लखवानी पिता अजय लखवानी गांधी नगर भिलाई 3 में निवास करता हूं। मैं आज दिनांक 26.08.2024 को शाम के लगभग 6-7 बजे सुमित स्वीट्स (बंगाली होटल) विद्यार्थी बुक डिपो के पास चाय पिने गया हुआ था। तभी वहां पर कृष्णा चंद्राकर (सभापति नगर निगम भिलाई), अभिषेक वर्मा (पार्षद), टी रमना राव (पार्षद), पप्पू चंद्राकर, नजरूल इस्लाम, असफाक अहमद सहित कई क्रांग्रेसी कार्यकर्ता आये और मुझे लात घुसों से मारते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करते हुए जबरन गाड़ी में बिठा दिए वह सफेद स्कारपियो थी साथ में नीले कलर की इन्डीवर गाड़ी भी थी, मुझे जबरदस्ती उठाकर पुरानी भिलाई थाना ला दिये और मेरे साथ गाड़ी के अंदर एवं उतरते हुए भी मारपीट किये। संपूर्ण घटना को राजेश यादव एवं आस पास के लोग देखे एवं सुने है। अपराध धारा का सबूत पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा 140(3), 189(2), 190, 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तरह जिम संचालक पुष्पराज सिंह ने थाने में लिखित शिकायत किया कि मैं पुष्पराज सिंह पिता केशव सिंह मुक्तिधाम एकता नगर भिलाई 3 में निवास करता हूं। मेरा KG फिटनेस नामक जिम है जो विद्यार्थी बुक डिपो के बाजु में है। आज दिनांक 26.08.2024 को लगभग शाम के 7 से 8 बजे के बीच कृष्णा चंद्राकर (सभापति नगर निगम), टी रमना राव (पार्षद), नजरूल इस्लाम, पप्पू चंद्राकर एवं अन्य क्रांग्रेसी कार्यकर्ता मेरे साथ मारपीट करने के उद्देश्य से मेरे निजी सम्पत्ति (जिम) में घुस गए परंतु भांजा अनुराग श्रीवास्तव और मेरे चचेरे भाई तेजस पाल उपस्थित थे उनके सामने मुझे जहां भी मिलेगा वहां जान से मार देंगे धमकी देने लगे और मेरे नाम से गाली गलौच करने लगे। जिसका पूरा विवरण मेरे सी सी टी वी जो की जिम में लगा हुआ है उसमें रिकार्ड हो गया प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 189 (2), 190, 296, 351(2) BNS का जुर्म पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया।
घटना को लेकर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि इस घटना में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी संलिप्तता है उसकी जांच कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।