भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कहा राहुल गांधी शपथ पत्र दें या माफी मांगे

दुर्ग। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद सरोज पांडेय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी को लेकर लगाए गए आरोप को निराधार और अलोकतांत्रिक बताया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के दावे पूर्ण रूप से अनर्गल और आयोग की छवि धूमिल करने का कुप्रयास है. जो उनके राजनीतिक हताशा को दर्शाती है.
सरोज पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के साथ भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाएं हैं. वोटों का विषय चुनाव आयोग से संबंधित है और इस पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगा है. यदि उनके दावे सत्य है तो उन्हें शपथ पत्र देना चाहिए, वरना इसके लिए देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले भी राहुल गांधी झूठे एजेंडों को लेकर घिर चुके हैं.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जब राहुल गांधी को यह दावा करने के लिए फटकार लगाई कि चीन ने भारतीय क्षेत्र के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने उन राज्यों पर कभी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, जहां उन्होंने चुनाव जीता है. जहां हारे है वहां उन्हें गड़बड़ी नजर आती है. देश की जनता इस दोहरापन को देख रही है. अगर आयोग समझौतावादी है जैसा कि राहुल गांधी कह रहे हैं, तो वे लोकसभा चुनावों में 99 सीटों पर जीत का जश्न कैसे मना सकते हैं. उन्होंने कहा चुनावों में हार-जीत होती है. विपक्ष में भाजपा ने सबसे लंबे कालखंड तक विपक्ष में रहते हुए जनसेवा की है, लेकिन फिर भी कभी देश में ऐसा कोई बात नहीं कही. आज विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हमेशा देश विरोधी सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग अत्यंत ही आपत्तिजनक और अमर्यादित है.