भिलाई ब्रेकिंग: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी ने लिया हिरासत में…
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर, ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को किया गिरफ्तार

ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के भिलाई (Bhilai) स्थित निवास पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई तब की गई जब उनके बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) का जन्मदिन मनाया जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी की टीम ने चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन जैसे ही यह खबर फैली, कांग्रेस समर्थकों में आक्रोश फूट पड़ा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इस छापेमारी की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया – “ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है।” उनका यह बयान सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर निशाना है, जिसे कांग्रेस नेता लगातार राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई बताकर आलोचना कर रहे हैं।
बेटे के जन्मदिन पर कार्रवाई
पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा (Vinod Verma) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब ईडी ने इस तरह की टाइमिंग चुनी हो। उन्होंने कहा, “जब पिछली बार ईडी ने दबिश दी थी तब भूपेश बघेल का जन्मदिन था, और आज जब दबिश दी गई है तब चैतन्य बघेल का जन्मदिन है।”
यह छापेमारी ठीक उस दिन हुई जब छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) का मानसून सत्र समाप्त हो रहा है। इसे लेकर विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं और इसे ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है।
आज सुबह ईडी की टीम ने मारा छापा
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार की सुबह अचानक उथल-पुथल मच गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के रायपुर स्थित पदुम नगर निवास पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam) के सिलसिले में की गई है।
ईडी की यह टीम सुबह करीब 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंची, जिसमें 12 अधिकारी शामिल थे। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं। टीम ने भूपेश बघेल के निवास की तलाशी ली और जांच शुरू की।
इधर विपक्ष कांग्रेस ने विधानसभा में दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार किया फिलहाल नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के कक्ष में कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या होगी इस पर बैठक चल रही है।