भाजपा नेता का कन्या छात्रावास की अधीक्षिका से विधायक के नाम पर 1 लाख रुपए की डिमांड करने का आडियो वायरल
बस्तर। चित्रकोट विधानसभा से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कन्या छात्रावास की अधीक्षिका से पद पर बने रहने के लिए एक लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। यह ऑडियो चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार ब्लॉक में संचालित कन्या छात्रावास का बताया जा रहा है। ऑडियो में जिस व्यक्ति द्वारा पैसों की मांग की जा रही है, वह बास्तानार का मंडल संयोजक है। ऑडियो में वह स्थानीय भाजपा विधायक विनायक गोयल का हवाला दे रहा है।
वायरल वीडियो में अधीक्षिका पैसे देने में असमर्थता जता रही है। वह यह भी बता रही है कि इससे पहले तो कभी ऐसी डिमांड नहीं थी। अभी पैसे नहीं है। अगर किसी दूसरे को नियुक्ति करना है तो कर दीजिए…।
पैसे की यह मांग आदिम जाति मंडल संयोजक द्वारा की गई थी, जिसे अब विभाग ने पद से हटा दिया है।
इधर विधायक विनायक गोयल ने स्पष्ट किया है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी और दोषी व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा।