छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा पीएम मोदी ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान को दिया जवाब

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे। इस दौरान वो टेड़ेसरा में आयोजित सुशासन त्यौहार के समाधान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को मकान की चाबियां सौंपी। इस अवसर पर करोड़ों रुपए लागत की निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर एक गर्भवती माता की गोद भराई की रस्म भी अदा कराई गई। वही नन्हे-मुन्ने बच्चों का अन्नप्राशन भी करवाया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, पाकिस्तान ने युद्ध छेड़ा, 26 निर्दोष लोग की निर्ममता से हत्या कर दी गई। इसका जवाब भारत ने तत्काल उन्हें दिया। आतंकवाद और उग्रवाद के जितने बड़े बड़े अड्डे थे। पाकिस्तान ऑक्युपाईड कश्मीर में उन्हें भारत में ही बैठकर नष्ट कर दिया गया। 30 से ज्यादा आतंवादी मारे गए, 40 से ज्यादा जवान मारे गए और पाकिस्तान के सभी एयरपोर्ट को ध्वस्त कर दिया। बदले की कार्रवाई भारत ने की और बता दिया कि आतंकवादी गतिवधि पाकिस्तान करेगा तो सहने वाले नहीं है। समझौते का जिक्र प्रधानमंत्री ने किया है, अब यदि पाकिस्तान कोई आतंकवादी गतिविधि करता है तो उसे युद्ध की घोषणा मन जाएगा, युद्ध का आमंत्रण माना जायेगा।

उन्होंने आगे कहा कि, भारत उसका जवाब युद्ध के रूप में देगा, आज इस बात का फैसला हो गया है कि इतनी हिम्मत किसी भी प्रधानमंत्री में नहीं थी कि लगातार पाकिस्तान के खिलाफ जब जब मौका आया है, एयर स्ट्राइक किया। जवाब दिया भारत ने और जो भी आतंकवादी और नक्सलवादी गतिविधि देश में चल रही है, समय में उसे समाप्त करने का साहस सिर्फ भारत की सरकार में है, नरेंद्र मोदी जी मे हैं अमित शाह में और विष्णु देव साय के सुशासन में निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में विकास भी होगा। देश में नक्सलवाद और आतंकवाद भी समाप्त होगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button