विविध ख़बरें
क्लब में मारपीट करने के आरोप में अनवर ढेबर को बेटा शोएब गिरफ्तार
रायपुर । राजधानी रायपुर के जूक क्लब में हुई मारपीट को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने इस मामले में महापौर के भतीजे और आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब को हिरासत में लिया गया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
बीती रात जूक क्लब में वाहन निकालने पर को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान शोएब ढेबर ने मोबीन नाम के एक युवक की पिटाई कर दी थी। विवाद का कारण अज्ञात लेकिन तरह – तरह की चर्चा। जुक क्लब का नाम पहले भी विवादों से जुड़ा रहा है। पीड़ित युवक ने तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शोएब के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई कर उन्हें हिरासत में लिया है। आज दोपहर अदालत में पेश किया जाएगा।