छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

गड्ढों से परेशान आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे-130 पर किया चक्काजाम, शहर के बीच भरी वाहनों के आवाजाही पर लगाई रोक की मांग

मुंगेली। मुंगेली जिले के बरेला में गुरुवार की रात 8 बजे लोगों का सब्र जवाब दे गया। जब राष्ट्रीय राजमार्ग 130 की जर्जर हालत और उस पर बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों की वजह से नाराज़ जनता ने खुद मोर्चा संभाल लिया और सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। जिससे लगभग एक घंटे तक हाईवे ठप रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसी सूचना मिलते है पुलिस और प्रशासन को मौके पर आकर आक्रोशित लोगों को समझाइश देना पड़ा।

बरेला से होकर गुजरने वाली NH-130 की सड़क गड्ढों से छलनी हो चुकी है। दिन-रात गुजरते भारी वाहनों की वजह से हालात और भी बदतर हो गए हैं। न पैदल चलना सुरक्षित, न दोपहिया चलाना आसान।यहाँ तक तखतपुर और बरेला के बीच मे में संकरे व जर्जर पुल राहगीर व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

भारी वाहनों की शहर के भीतर एंट्री पर तत्काल रोक लगे।ट्रकों और डंपरों की सभी आवाजाही केवल बायपास से हो।बरेला की सड़क की तत्काल मरम्मत और मजबूती की जाए।बरेला के पुल का नवनिर्माण करे। साथ ही ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब बायपास रोड बना हुआ है, तो ट्रक और डंपर क्यों शहर के भीतर से गुजरते हैं? ये न सिर्फ सड़क तोड़ते हैं, बल्कि हर दिन लोगों की जान पर भी बन आती है।

 

रात क़रीब 8 बजे से शुरू हुआ चक्काजाम करीब एक घंटे तक चला। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा। प्रशासन के समझाने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फिलहाल जाम हटा लिया गया है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन और भी उग्र होगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button