छत्तीसगढ़

पेड़ों की धडल्ले से हो रही कटाई से आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठे

जशपुर। जशपुर जिले के बादलखोल अभयारण्य में धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई हो रही है, जिसको लेकर वहां के ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। वहीं विशालकाय पेड़ों को काटने की सूचना मिलने पर शिकायत की गई। लेकिन पेड़ काटने वाले लोगों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं।

जशपुर जिले के नारायणपुर क्षेत्र के बादल खोल अभयारण्य में हरे भरे विशालकाय वृक्षों की कटाई की जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत अपने साथियों के साथ जब बादल खोल क्षेत्र पहुंचे तो मशीन से हरे भरे विशालकाय फलदार वृक्षों को मशीन से कुछ लोग पेड़ों को काट रहे थे। पूर्व मंत्री गणेश राम ने मौके से जब लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने जिला प्रशासन को फोन किया तो किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं होने से नराज पूर्व मंत्री ने धरने पर बैठ गए है। जब तक कोई ठोस कार्यवाही और लकड़ी तस्करी पर रोक नहीं लगाए जाने तक बैठे रहने की बात कह रहे है।

अधिवक्ता और जनजातीय सुरक्षा मंच के लीगल एडवाइजर रामप्रकाश पांडेय ने बताया कि, लकड़ी तस्कर हरे- भरे पेड़ों की बली चढ़ा रहे हैं। बादल खोल क्षेत्र में 50 से 60 विशालकाय फलदार वृक्षो को काटा जा रहा है। इनके पास राजस्व अधिकारी और वन अधिकारी का आदेश है लेकिन ग्राम पंचायत से किसी भी प्रकार का कोई परमिशन नहीं लिया गया है। जबकि हरे- भरे पेड़ों को किसी भी कीमत में नहीं काटा जाता। सूखे और गिरने की स्थिति वाले वृक्षो को ही काटने की अनुमति है।

Related Articles

Back to top button