भाजपा नेता की गाड़ी में पकड़ाई अवैध शराब, पूर्व पार्षद ने पुलिस को दी धमकी

राजनांदगांव। राजनांदगांव में भाजपा नेता की गाड़ी से अवैध शराब बरामद हुई है। लालबाग थाना क्षेत्र के धनगांव क्षेत्र में मंगलवार को जांच के दौरान पूर्व पार्षद दीपक चौहान की गाड़ी से शराब की खेप पकड़ी गई। वहीं इस कार्रवाई के दौरान उनकी धमकी भरा वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दीपक चौहान ने कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि वह भाजपा का कार्यकर्ता हैं और चुनाव जीतकर आए हैं। वीडियो में वह कह रहे है कि उनको इतना भी नहीं पता कि बीजेपी वाले है चुनाव चल रहा है जीत रहे है तो ले जा रहे है। घटना के दौरान दीपक चौहान ने एक प्रदेश स्तर के नेता से फोन पर बात की और अधिकारियों को मामला रफा-दफा करने के लिए कहा। उन्होंने कर्मचारियों को कार्रवाई करने पर ट्रांसफर करवाने की धमकी भी दी।
बता दें कि राजनांदगांव नगर निगम मोतीपुर से दीपक चौहान पूर्व पार्षद रह चुका है। वहीं उनकी पत्नी रेखा चौहान खैरा पंचायत से चुनाव जीतकर सरपंच बनी है।
इस संबंध में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा से कहा कि मेरी संज्ञान में अभी आया है पता कर रहा हूं उसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा कि वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है। फिलहाल मामले की जांच कर रहे है।
जानकारी के अनुसार चार महीने पहले ही दीपक चौहान के दबंग ग्रुप ने सांसद संतोष पांडे, एसपी मोहित गर्ग और कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने शहर में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की थी। सांसद संतोष पांडे ने भी अवैध शराब बिक्री के विरोध में धरने पर बैठने की बात कही थी।