अंबिकापुर l अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज के दौरान लापरवाही और लगातार हो रही मौत से एक बार फिर मेडिकल कालेज सुर्खियों में आ गया है। महिला मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे और इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों ने इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया गया है और परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के रहने वाला एक परिवार बीते दिन इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुँचा। जहां परिजनों ने इलाज करने के साथ मरीज को भर्ती करने की बात कही। लेकिन, डॉक्टर ने कहा दवाई और इंजेक्शन दे दिया गया है और कहा कि घर ले जा सकते हैं। परिजन फिर उसे घर लेकर चले गए। पुनः दूसरे दिन तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां फिर डॉक्टर ने इलाज करने के बाद घर ले जाने की बात कही। जब परिजन घर लेकर मरीज को पहुंचे। उसके कुछ देर बाद तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद आननफानन में मरीज को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही तरीके से इलाज करने का आरोप लगाया हैं।
बहरहाल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही से मौत की यह कोई पहली घटना नही है लेकिन अस्पताल प्रबंधन खानापूर्ति के नाम पर जांच टीम गठित कर मामले को रफा दफा करने में लगा रहता है। अब देखना होगा कि इस मामले के बाद स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान लेते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।