छत्तीसगढ़

चुनाव हारने के बाद पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने अपनी हार का जिम्मेदार मंत्री राम विचार नेताम को ठहराया

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने दोनों ही पदों पर कब्जा किया. बता दें कि चुनाव शुरू होने से पहले ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, लेकिन भूतपूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने बागी होने की भूमिका निभाई और अध्यक्ष की उन्होंने दावेदारी की, जिस पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 9 मत पाकर हीरामुनि निकुंज जिला पंचायत अध्यक्ष और धीरज सिंह देव निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए.

वहीं चुनाव हारने के बाद पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने अपनी हार का जिम्मेदार मंत्री राम विचार नेताम को ठहराया. उन्होंने कहा कि रायपुर से चलकर यहां आना उनकी यह चाल थी. पार्टी कार्यालय में ही उन्होंने सब कुछ गड़बड़ करवा दिया था, जिसका असर चुनाव में देखने को मिला.

मंत्री रामविचार नेताम ने जीत के बाद दोनों ही प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि कुछ लोगों ने विरोध भी किया, उसके बावजूद हम जितने में सफल हुए हैं.

Related Articles

Back to top button