युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने युवती का न्यूड विडियो कॉल रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं जांच के बाद पुलिस ने तीन महीने बाद आरोपी को पकड़ लिया है आरोपी युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 17 जनवरी को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थीया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसने 2023 में शादी डॉट कॉम पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था।जिसके बाद आरोपी रोहित प्रसाद ने मोबाईल फोन के माध्यम से उसे रिक्वेस्ट भेजा था। इसके बाद पीड़िता युवती और आरोपी रोहित प्रसाद के मध्य मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ। फिर दोनों के बीच मोबाइल के माध्यम से बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपी रोहित प्रसाद ने पीड़ित युवती के साथ व्हाट्सअप वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत किया। बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता को बहला फुसलाकर कर न्यूड कॉल करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में कर लिया। इसके बाद पीड़िता को गलती का अहसास होने पर आरोपी रोहित प्रसाद से बातचीत करना बंद कर दी।
आरोपी रोहित प्रसाद के अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किए गए, पीड़िता के प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर वायरल कर दिया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी बीच कुनकुरी थाना पुलिस को आरोपी रोहित प्रसाद का लोकेशन सागरपुर दिल्ली में मिला। इसके बाद पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके बाद सागरपुर से आरोपी रोहित प्रसाद को हिरासत में लेकर वापस ले आई। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल जब्त किया है।