अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार ट्रेलर ने गाय को कुचला दो की मौत एक बुरी तरह जख्मी, गौ सेवा संगठन ने किया चक्का जाम

रायगढ़। खरसिया रायगढ़ रोड पंचमुखी मंदिर पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने गाय को कुचला दो की मौत एक बुरी तरह जख्मी गौ सेवा संगठन ने चक्का जाम कर दिया। रात्रि 12 बजे एक अज्ञात तेज रफ्तार टेलर ने रोड किनारे बैठे गायों को कुचला कर निकला जब इस बात की गौ सेवा संगठन को सूचना जानकारी मिली तो विगत रात्रि में ही गौ सेवा संगठन के सक्रिय वैभव साव के साथियों ने रात्रि में ही रोड में चक्का जाम किया।

10 किलोमीटर से भी ज्यादा चक्का जाम लगा हुआ है। आवागमन पूरी तरीके से प्रभावित है।

गौ सेवा संगठन के सक्रिय वैभव साव से जब बात की गई तो बताया कि तेज रफ्तार ट्रेलर जो हमारी मां को कुचला है चालक और मालिक के ऊपर कठोर कार्रवाई हो जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक रोड प्रभावित रहेगा।

हम गौ माता के साथ समझौता नहीं कर सकते जब तक हमें ठोस आश्वासन और कार्रवाई नहीं होगा तब तक हम सभी गौ सेवा अपनी मांग पर अडिग रहेंगे और रोड पर बैठे रहेंगे एवं रोड परिवहन विभाग रोड पर रेडीमेड लाइट फॉर इंडस्ट्री लाइट लगे और तेज रफ्तार ट्रेलर को शहर और गांव क्षेत्र में अपनी तेज रफ्तार टेलरों को धीमी गति से चलाएं। और शासन से मांग है कि गौ माता के लिए समुचित व्यवस्था करये। विगत रात्रि से हम लोग 12:00 से गौ सेवा संगठन लोग बैठे हैं लेकिन प्रशासन शासन का कोई फोन ना आश्वासन नहीं आया है क्या अधिकारी कर्मचारी और शासन गौ माता बे रहीम है गौ सेवा आयोग इस तरह की घटनाओं पर कठोर मीना नहीं लगा और समुचित व्यवस्था नहीं करेगा तो गौ सेवा आयोग को खत्म कर देना चाहिए। जब तक हमारी मांग और गौ माता के प्रति न्याय नहीं होगा तब तक हम गांव सेवा संगठन सड़क पर बैठे रहेंगे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button