छत्तीसगढ़
नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी की रैली में फूटे पटाखों से बारदाना गोदाम में लगी आग

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर की नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी के स्वागत रैली के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई। रैली के दौरान छोड़े गए पटाखों की चिंगारी से बारदाना गोडाउन में आग लग गई। हालाँकि, समय रहते स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है, जहां भाजपा की जीत के जश्न में स्वागत रैली का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पटाखों की चिंगारी से गोडाउन में रखा बारदाना जल उठा। आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी।
हालांकि, कुछ लोग इस आगजनी के पीछे शॉर्ट सर्किट को भी संभावित कारण बता रहे हैं। फिलहाल, प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। राहत की बात यह रही कि आग को समय रहते बुझा लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।