विधानसभा ब्रेकिंगः महतारी वंदन योजना पर नारेबाजी कर विपक्ष ने किया वाकआउट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 6 वें दिन महतारी वंदन योजना को लेकर आज सदन में खूब हंगामा हुआ। मामले में विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। कांग्रेस की तरफ से ये मुद्दा युवा विधायक उमेश पटेल ने उठाया। विपक्ष का आरोप था कि महतारी वंदन योजना की 1000 रुपये राशि विधवा पेंशनधारी और बुजुर्ग पेंशनधारियों को 500 रुपये काटकर वितरित किया जा रहा है। विपक्ष का कहना था कि अंतर राशि काटकर परित्याक्ता व बुजुर्ग पेंशनधारियों को वितरित करना उचित नहीं है। उन्हें पूरी राशि वितरित की जाये।
इस सवाल का जवाब समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की तरफ से आया, लेकिन विपक्ष उससे संतुष्ट नहीं था, जिसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी और फिर वाकआउट कर दिया। इससे पहले विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की संख्या को लेकर सवाल उठाया। प्रथम पंजीयन से लेकर अब तक हितग्राहियों की संख्या की जानकारी मांगी गयी।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हितग्राहियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के प्रथम पंजीयन के दौरान 70 लाख 27 हजार 154 हितग्राही थे, जबकि वर्तमान स्थिति में 69 लाख 63 हजार 621 हितग्राही लाभ ले रहे हैं। 63 हजार 533 हितग्राहियों की संख्या में कमी आई। मृत्यु, डबल पंजीयन, अपात्र होने की वजह से कमी आयी। फर्जी नाम से लाभ लेने का एक मामला बस्तर में प्राप्त हुआ है।
विधायक उमेश पटेल ने इस मुद्दे पर जानना चाहा कि कब-कब जांच कराई गई और कितने हितग्राही कम होते गए? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा हर माह हर दिन जांच कराई जाती है। बस्तर जिले में एक मामला आया, जिसमें फर्जी नाम से राशि ली गई। हमने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उमेश पटेल ने कहा हीरो हिरोइन के नाम से राशि ली जा रही है। उमेश पटेल ने हितग्राही की पात्रता के संबंध में सवाल पूछे। उमेश पटेल ने 60 वर्ष से अधिक उम्र की माता बहनों को दी जा रही राशि की जानकारी मांगी। पेंशन की राशि और महतारी वंदन योजना की जारी हो रही राशि को लेकर भी उन्होंने जानकारी मांगी। जवाब में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने सदन में बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की माताओं बहनों को अंतर की राशि काटकर वितरित की जा रही है। इस जवाब पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन महिलाओं की राशि काटी जा रही है, जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है। कांग्रेस ने वरिष्ठ महिलाओं को महतारी वंदन की पूरी राशि वितरित करने की मांग की। इस मामले में कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताते हुए वॉक आउट कर दिया।