छत्तीसगढ़

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कृषक बीरबल पटेल ने खरीदी KS 9300 कंबाइंड मशीन

दुर्ग। महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर बेमेतरा जिले के ग्राम डोंगाघाट के प्रगतिशील कृषक बीरबल पटेल ने अपने पुत्र महेश पटेल को कृषि कार्य में सहायता प्रदान करने हेतु KS 9300 स्वचालित बहुफसलीय सेल्फ प्रोपेल्ड कंबाइंड हार्वेस्टर की खरीदारी की।

इस शुभ अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक कृषि एवं वाणिज्य शाखा की क्षेत्रीय अधिकारी कुमारी पुष्पा साहू ने मशीन की चाबी कृषक बीरबल पटेल को प्रदान की। इस दौरान कमला मोटर्स के संचालक पद्मेश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता, सेल्समैन मनीष साहू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बीरबल पटेल ने बताया कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण खरीदारी के लिए महाशिवरात्रि पर्व को चुना, क्योंकि यह भगवान शिव का पावन दिन है और इससे उनकी आर्थिक उन्नति एवं कृषि क्षेत्र में उन्नति की प्रार्थना की गई।

KS 9300 कंबाइंड मशीन: कृषकों की पहली पसंद


ज्ञात हो कि KS 9300 कंबाइंड मशीन किसानों के बीच अपनी उच्च कार्यक्षमता और उत्कृष्ट बिक्री पश्चात सेवा के लिए जानी जाती है। यह मशीन अनेक फसलों की कटाई में सक्षम होने के साथ-साथ कम लागत में अधिक उत्पादन सुनिश्चित करती है।

समारोह में उपस्थित कृषक समुदाय
इस मौके पर डोंगाघाट के अन्य कृषक तोरण पटेल, परसु पटेल, परमु पटेल, अंकित पटेल, राजकुमार पटेल, नरेश पटेल, राम पटेल एवं रूपेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस नवीनतम तकनीकी मशीन को देखने और समझने में गहरी रुचि दिखाई।

यह खरीदारी न केवल पटेल परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के किसानों के लिए एक प्रेरणादायक कदम है, जिससे आधुनिक कृषि उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और कृषि कार्यों में नवाचार आएगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button