छत्तीसगढ़

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा सरगुजा के आदिवासी नेताओं को नहीं मिलता है मौका…

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर आदिवासी नेता अमरजीत भगत ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है। पीसीसी अध्यक्ष बदले जाने और पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव को जिम्मेदारी दिए जाने की सुगबुगाहट पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि टीएस सिंहदेव हमारे नेता है, और जो भी प्रदेश अध्यक्ष बनेगा उसको मेरा समर्थन रहेगा।

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता अमरजीत भगत ने कहा कि बस्तर और सरगुजा दोनों ट्राइबल क्षेत्र है और दोनों संभाग के आदिवासी नेताओं को बराबर नजरिए से देखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग में 6 जिले आते है, बावजूद इसके सरगुजा के आदिवासी नेताओं को नज़र अंदाज़ किया जाता है। सरगुजा के आदिवासी नेताओं को मौका नही दिया जाता है, उन्हें न तो किसी कमेटी में रखा जाता है, और न ही उनकी बात सुनी जाती है। यहां के नेताओं के साथ तालमेल रखने के बाद ही कांग्रेस को फायदा मिलेगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button