छत्तीसगढ़

धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी को लेकर राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर से की मुलाकात

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में धान खरीदी जोर-शोर से चल रही है, अब तक 5 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है। धान खरीद के बाद प्रमुख विषय है कस्टम मिलिंग लेकिन अब तक कस्टम मिलिंग नीति को लेकर राइस मिलर्स ने अपनी सहभागिता नहीं जताई है और हड़ताल पर हैं। वही जिले के राइस मिलर्स के ऊपर देर रात चली छापामार करवाई और सख्ती के बाद प्रशासन ने काफी संख्या में बारदाने जब्त किए गए थे। जिसके बाद राइस मिल एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर शासन तक बात पहुंचाने के लिए चर्चा की।

राइस मिलर्स ने चर्चा के बाद बारदाना देने की सहमति दी। जिस पर कलेक्टर ने उन्हें ऑनलाइन बारदाना उपलब्धता की जानकारी अपलोड करने की बात कही। जिस पर जरूरत के अनुसार राइस मिलर से बारदाना लेकर मंडियों में धान खरीदी हेतु पहुंचाया जा सके।

राइस मिल संगठन के अध्यक्ष दिनेश केडिया ने कहा कि, शासन से बात चल रही है, जल्द ही कोई निर्णय निकलेगा और धान मिलिंग के लिए जल्द ही पंजीयन की प्रक्रिया भी आरंभ करेंगे।

इस मामले को लेकर बलौदाबाजार कलेक्टर ने कहा कि, किसानों का सुचारू रूप से धान बिक सके, इसके लिए आज जिले के मिलर्स से बात की गई है। मिलर्स भी जल्द से जल्द बारदाना उपलब्ध करवाने की बात कह रहे हैं।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button