छत्तीसगढ़
बस्तर फाइटर के जवान ने खुद को मारी गोली
कोंडागांव। कोंडागांव जिले में आज सुबह एक बस्तर फाइटर ने खुद को गोली मारकर जान ले ली। जवान हरिलाल नाग छुट्टी पर फरसगांव ब्लाक अंतर्गत अपने गांव ग्राम बारदा गया हुआ था, इसी दौरान उसने अपने घर में ही अपनी पिस्टल से खुद को गोली मार दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जवान ने अपनी जान क्यों ली, इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। वहीं सूचना मिलने पर घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा और केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह समेत स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पहुंची हुई है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसपी वाय अक्षय कुमार ने की घटना की पुष्टी की हैl