सेंट्रल जेल के सामने फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना गंज क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 4 नवंबर को केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने टिकरापारा रायपुर निवासी साहिल पर फायरिंग की थी और फरार हो गया था।
इस घटना के बाद आरोपियों की धर पकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा 10 अलग – अलग विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया। रायपुर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने के साथ ही नाकेबंदी भी लगायी गयी। आरोपीगण रायपुर से बाहर भागने के फिराक में थे, सूचना पर पुलिस ने उन्हें रायपुर और दुर्ग जिले की सीमा पर नंदनवन के पास घेरकर शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज और शाहरूख पिता मोहम्मद आरिफ को देर रात गिरफ्तार किया। पुलिस अभी भी तीसरे आरोपी हीरा छुरा की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।