विविध ख़बरें

कचरू साहू हत्या मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल व डिप्टी सीएम विजय शर्मा हुए आमने-सामने

कवर्धा। कवर्धा जिले के रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह मामला पूरे प्रदेश में चर्चित है। दो दिन पहले बुधवार को मध्यप्रदेश की बालाघाट पुलिस ने कचरू साहू हत्या मामले में चार लोगों को जेल भेजा है। शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू के मौत को कबीरधाम व बालाघाट पुलिस शुरूआती जांच में आत्महत्या बता रहा थी। करीब एक माह के बाद इसे हत्या बताते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को हुए खुलासे के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है।

इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल व कबीरधाम जिले से कवर्धा विधायक डिप्टी सीएम विजय शर्मा आमने-सामने हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ‘लोहारीडीह प्रकरण में नया मोड़ आया है, जिस व्यक्ति के कथन पर पुलिस ने 167 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है वही कचरू का हत्यारा निकला है। इस घटना को शुरू से दबाने का काम किया गया है।
भूपेश बघेल ने शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की हत्या का खुलासा होने पर कहा है कि पहले इसे आत्महत्या करार दे रहे थे. वहां हमारे साथियों ने लड़ाई लड़ी, तब वहां हत्या की कार्रवाई हुई और हत्यारे पकड़े गए. हत्यारे की शिनाख्त पर 167 लोगों को फांसी पर चढ़ाने की तैयारी चल रही है, हम ऐसा नहीं होने देंगे. जो रघुनाथ साहू के हत्यारे हैं, निश्चित ही उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन जो निरअपराध हैं, जो पोस्टमार्टम कराने गए हैं, वो कैसे अपराधी हो सकता है. पिछली सभी कार्रवाई के दौरान वहां के एसपी और क्षेत्रीय विधायक, जो गृहमंत्री हैं, इनकी देखरेख में पुलिस की सारी गतिविधियां हो रही थी. इसके लिए जिम्मेदार यही दो व्यक्ति हैं. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए। तत्कालीन एसपी व गृहमंत्री की भूमिका संदिग्ध है। हम इस मामले की हाईकोर्ट के जज से जांच कराने की मांग करते है। हम चाहते है कि सही आरोपी पकड़ा जाए। हमारे दबाव व कचरू साहू की बेटी की मांग पर ही हत्याकांड का खुलासा हुआ है।’

दूसरी ओर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ‘लोहारडीह में पहली हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। अब इस पर भूपेश बघेल को राजनीति करनी थी, इसलिए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। गांव में विवाद को बढ़ाकर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम बंद करें। भूपेश बघेल को शर्म आनी चाहिए, छोटे बच्चों के नाम पर राजनीति करते हैं। सूरजपुर की घटना में एनएसयूआई की संलिप्तता साफ दर्शाता है कि ऐसे ही लोगों को भूपेश और कांग्रेस के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, लेकिन कोई कुछ भी हो किसी का भी संरक्षण हो सख्त कार्रवाई होगी। भूपेश बघेल सोशल मीडिया हैंडल पर नाबालिग बच्ची का नाम ले रहे है….गांव में शांति हो भूपेश बघेल नहीं चाहते।’

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारीडीह अग्निकांड पर प्रदेश में खूब राजनीति हुई. लेकिन अब मध्यप्रदेश पुलिस ने खुलासा किया है कि शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरु ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी. शिवप्रसाद की हत्या के आरोप में मृतक रघुनाथ साहू के बेटे दिनेश साहू, भांजे रोमन साहू, टेकचन्द पटेल और राखीलाल हिरवानी को एमपी की बालाघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button