किराना व्यवसायी से लूट के मामले में 3 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
जशपुर। वृद्ध किराना व्यवसायी से 20 हजार और मोबाइल लूट के मामले में जशपुर पुलिस की टीम ने पड़ोसी राज्य झारखंड के गुमला जिले के मांझाटोली से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार लूट की इस घटना में झारखंड के सक्रिय अपराधियों का गिरोह शामिल था।
जशपुर के एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने बताया कि लोदाम थाना क्षेत्र के ग्राम पोरतेंगा निवासी एडवर्ड मिंज 21 सितंबर की रात लगभग 8 बजे को अपना किराना दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान चेहरे में गमछा पहने हुए तीन अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और गुटखा की मांग की। वृद्ध व्यवसायी गुटखा लेने के लिए दुकान के अंदर घुसे तो तीनों आरोपी उनके पीछे-पीछे अंदर आ गए। आरोपियों ने पीड़ित को पिस्तौल जैसी कोई चीज दिखाकर मारपीट करते हुए कुर्सी में बैठा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये की मांग करने लगे।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने दुकान के गल्ला में रखे हुए 20 हजार नकद के साथ एक की-पैड मोबाइल लूट कर भाग निकले थे। मामले में पीड़ित एडवर्ड की रिपोर्ट पर लोदाम पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (5) के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की थी। लूट की इस घटना को सुलझाने के लिए एसपी शशिमोहन सिंह ने एसडीओपी परमा और लोदाम थाना प्रभारी राकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। टीम ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ साइबर सेल की भी सहायता ली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लूट की इस वारदात में झारखंड के अपराधी शामिल हैं। सूचना के आधार पर जशपुर पुलिस की टीम ने झारखंड के गुमला जिले में स्थित रायडीह थाना क्षेत्र के मांझाटोली में छापा मारकर पूछताछ के लिए तीन संदेहियों को अभिरक्षा में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने पोरतेंगा में किराना व्यवसायी एडवर्ड मिंज से लूट का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे इन दिनों झारखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी रूपेन्द्र नायक,चैनपुर थाना क्षेत्र के बसाईरटोली गांव निवासी आनंद कुमार,इसी गांव का निवासी शिवनंदन रौतिया शामिल है।
इन आरोपियों से जशपुर पुलिस की टीम ने लूट की रकम में से 3970 रूपए नकद, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि लूट के इस मामले में मुख्य आरोपी गैंग सहित फरार है। उनकी पतासाजी की जा रही है।