विविध ख़बरें

डीपीएस प्रकरण में हस्ताक्षर अभियान चला रहे कांग्रेसियों के टेबल कुर्सी को पुलिस ने जबरन जब्त किया

भिलाई। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार ज़िला प्रभारी नरेंद्र वर्मा के तत्वावधान में DPS स्कूल रिसाली में नाबालिक छात्रा से अनाचार मामले में स्कूल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन की संदिग्ध कार्यप्रणाली के विरुद्ध व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु न्यायिक जाँच करवाने मुख्य न्यायाधीश द्वय १. सर्वोच्च न्यायालय भारत (नई दिल्ली) २.उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के नाम से पीड़ित परिवार जो पुलिक व स्कूल के दबाव में है उसे न्याय दिलाने ज़िला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण द्वारा तयशुदा समय व स्थल में आज दिनांक 12 सितंबर 2024. सुबह 11:00 बजे रिसाली DPS स्कूल के पास शांतिपूर्ण तरीक़े से हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया।

जिसके कुछ समय बाद दुर्ग पुलिस प्रशासन द्वारा बल पूर्वक युवा कांग्रेसियों के टेबल कुर्सी व काग़ज़ात को जप्त कर लिया गया जिसके विरोध में ज़िला युवा कांग्रेसियों व nsui के कार्यकर्ताओं ने ने पुलिसिया तानाशाही के विरोध में नारेबाज़ी की व पुलिस प्रशासन व भाजपा शासन व उसके मंत्री गृह मंत्री विजय शर्मा के विरोध में नारेबाज़ी की व आगे हस्ताक्षर अभियान जारी रखने की चेतावनी भी दी।

इस मौक़े पर ज़िला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने भी पुलिस प्रशासन के तानाशाही रवैये पर नाराज़गी व्यक्त की व उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

कार्यक्रम ज़िला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में संपन्न हुआ जो कहा सुनी विवाद व नारेबाज़ी के साथ ख़त्म हो गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज़िला कांग्रेस कमेटी भिलाई अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, जयंत देशमुख , दीप सारस्वत, पंकज सिंह, दीपांकर साहू , विकास साहू, अहमद चौहान , nsui के नेता तुषार कुमार ,रोहन ताम्रकार , अजय वर्मा,विक्रान्त तमराकर, अनिल देशमुख, यशवंत देशमुख,हेमंत साहू , रोहन तामरकर, विक्रांत तमराकर लक्ष्य शर्मा, गोपाल ,यश सोनी,आयुष चंद्रा,आलोक शर्मा, आयुष शर्मा,राहुल साहू, रोशन यादव, हर्ष कुमार, अभिषेक अग्रवाल,कैयूम ख़ान ,आशीष वर्मा ,अंगेश कुमार , दीप चन्द्रकर, राहुल वर्मा ,नवीन वर्मा , शुभम् देशमुख ,सिद्धू दाऊ ,सूरज पारधी ,ह्रितुवेश हरमुख , आशीष मेशराम, हेमंत साहू , उपस्थित हुए ।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button