अपराध (जुर्म)भिलाई

एसीबी और ईओडब्ल्यू की भिलाई के होटल व्यवसाई के घर एवं होटल में मारा छापा

भिलाई। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुबह होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के भिलाई नेहरू नगर ईस्ट स्थित निवास और होटल में दबिश दी. व्यवसायी को आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का करीबी माना जाता है।

आय से अधिक संपत्ति को लेकर मिली शिकायत के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू के 20 अधिकारियों की टीम आज सुबह अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर और होटल न्यू हैप्पी अवर्स इन में पहुंची.

दोनों की जगहों पर टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.

Related Articles

Back to top button