मनेन्द्रगढ़
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मतदाताओं को बताया देवतुल्य, कहा सभी के सपने पूरे करेंगे
मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी चिरमिरी भाजपा मतदाता अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. उन्होंने चुनाव में जीत के लिए मतदाताओं के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया. और स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम के चलते देश के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. भाजपा सत्ता के लिए सरकार नहीं बनती है बल्कि सेवा के भाव से सरकार बनती है. देव तुल्य मतदाताओं के सभी सपने आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार और पीएम मोदी पूरा करेंगे.