मनेन्द्रगढ़
उचित मूल्य दुकानों के संचालकों एवं विक्रेताओं के साथ की गई समीक्षा बैठक
- मनेन्द्रगढ़ जिला मसीबी,8 जुलाई कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में खाद्य निरीक्षक सदानंद पैकरा एवं खाद्य निरीक्षक केल्हारी सुश्री दीक्षा पाण्डे की अध्यक्षता में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालकों एवं विक्रेताओं के साथ कलेक्टर सभाकक्ष बैठक आयोजित की गई। जिसमें मनेंद्रगढ़ विकासखंड के कुल 72 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालकों तथा विक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक हुआ। इस बैठक में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री के आबंटन, भण्डारण, वितरण तथा पीडीएस दुकान के भवन संबंधी जानकारी और समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में बिजली व्यवस्था, मोबाइल नेटवर्क और अन्य समस्याओं के संबंध में चर्चा कर सुधार करने के निर्देश दिए गए।