मनेन्द्रगढ़

ससुर दामाद का झगड़ा निपटाने गई मनेंद्रगढ़ पुलिस के साथ मार,पीट

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी,दामाद और ससुर का झगड़ा सुलझाने गए सिटी कोतवाली के तीन पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात कोतवाली से महज पांच सौ मीटर दूर बस स्टैंड क्षेत्र के काली मंदिर इलाके में यह घटना हुई. पुलिस के साथ मारपीट एमसीबी पुलिस के साथ मारपीट मनेंद्रगढ़ पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि ससुराल आया दामाद अपने ही सास ससुर के साथ हाथापाई कर रहा है. दामाद का नाम रितेश सिंह है जो उत्तरप्रदेश के बलिया से अपने ससुराल मनेंद्रगढ़ आया था. किसी बात पर दामाद नशे की हालत में अपने सास ससुर को गाली देते हुए हाथापाई कर रहा था. घटना के दौरान सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक सहदेव सिंह, उत्तरा कश्यप और रोशन राव उइके मौके पर पहुंचे तो नशे में चूर दामाद रितेश सिंह उन पर भड़क गया. पारिवारिक विवाद में दखल देने की बात कहते हुए उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी.
पारिवारिक विवाद में बीच बचाव करने गए थे, आरोपी हमारा ही कॉलर पकड़ने लगा. -रोशन राव उइके, आरक्षक
आरोपी दामाद ने पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी. आरक्षक की शिकायत पर कार्रवाई की गई है.- चेतनराम राजवाड़े, ए,एसआई सिटी कोतवाली
आरोपी दामाद गिरफ्तार घटना से नाराज आरक्षक की शिकायत पर सिटी कोतवाली में आरोपी रितेश सिंह पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में अलग अलग घाराओं में मामला दर्ज किया गया. आगे की कार्रवाई जारी

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button