रक्तदान महादान- जीएम, एसईसीएल एलरक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, एचएमएस महामंत्री अपने जन्मदिन पर हमेशा करते है रक्तदान
कोरिया जिला,बैकुण्ठपुर 14 जून। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित एसईसीएल डिस्पेंसरी में एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के जीएम वीएन झा ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, इस अवसर पर उन्होंने लोगो से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, आयोजन को लेकर रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखा गया, इस अवसर पर एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के जीएम वीएन झा, क्षेत्रिय कार्मिक प्रबंधक आर आर आर लकड़ा, डॉ संजय सिंह सीएमएचओ रीजनल अस्पताल चर्चा, डिप्टी सीएमओ ए के बिराजी, एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि यादव, महामंत्री योगेन्द्र कुमार मिश्र, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, डॉ डीके चिकंजुरी के साथ काफी संख्या में कॉलरी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा एड्स नियंत्रण समिति और सिविल सर्जन और इसके नोडल अधिकारी द्वारा रक्तदान और उसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया था। इस वर्ष इसका स्लोगन दिया,एचएमएस के महामंत्री योगेंद्र मिश्रा का आज जन्मदिन भी है, प्रायअपने जन्मदिन पर वो बीते लंबे समय से रक्तदान करते आ रहे है आज भी उन्होंने पहले रक्त देकर रक्तदान शिविर की शुरुआत की उनके साथ आनंद राजवाडे, देवेंद्र जायसवाल, महेश कुमार, अभिषेक द्विवेदी, जय कुमार, सोनू, ओम प्रकाश, दिनेश शर्मा, ज्ञानेंद्र पांडेय, अशोक निर्मलकर, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, आशीष शुक्ला, लक्षमण नायक, गोलु गुप्ता , अजय, राकेश चक्रधारी, अजय राठिया, धर्मेंद्र कुमार, अनिल, सत्येन्द्र, राजू भोला सिंह, कमलेश गुप्ता, विक्की सांवरे, बालकृष्ण, अनिल सिदार, लेखपालेश्वर, आलोक संतोष, आसनारायन सिंह, मंटू, भोले देवांगन, सनी सिंह, अभय सिंह,भोला चक्रधारी, अज्जू सेन, अभय सेन, राकेश यादव ने रक्तदान किया और भी लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए है,एचएमएस के महामंत्री योगेंद्र कुमार मिश्र का भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने किया सम्मान, उनके साथ आशीष शुक्ला, अरविंद सिंह, गंगा गुप्ता, समीर जायसवाल सहित काफी लोगो ने उन्हें फूल माला पहना कर उनका सम्मान किया