चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष श्र महेश बंसल एवं प्रदेश मंत्री श्री निलेश मूंधड़ा ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए–20 वर्चुअल बैठक में भाग लिया
रायपुर इंडियन जागरण,छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए–20 वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ चेंबर का प्रतिनिधित्व करते हुए चैंबर प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बंसल एवं प्रदेश मंत्री श्री निलेश मूंधड़ा जी शामिल हुए। बैठक में प्रदेश में स्थित एमएसएमई उद्योगों के लिए फ्री होल्ड नीतियों पर चर्चा की गई।
चेंबर उपाध्यक्ष श्र महेश बंसल ने बताया कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए–20 वर्चुअल बैठक के माध्यम से राज्यों में स्थित एमएसएमई उद्योगों को सरकारी उद्यमों के अंतर्गत लाने तथा एमएसएमई से संबंधित आपूर्तिकर्ताओं और ठेकेदारों को भी लाभ पहुंचाने की बात कही गई।
चेंबर प्रदेश मंत्री निलेश मूंधड़ा ने बताया कि बैठक में एमएसएमई उद्योगों के लिए फ्री होल्ड नीतियों को इकट्ठा करने और एमएसएमई क्षेत्र के लाभ के लिए केंद्र सरकार के समक्ष अपनी बात रखने का पारस्परिक रूप से निर्णय लिया गया।
बैठक में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से उपस्थित प्रदेश मंत्री श्री निलेश मूंधड़ा को इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने नामित किया गया।
उक्त बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर 20 राज्यों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न व्यापारिक–औद्योगिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहे।