मनेन्द्रगढ़

श्री राम नवमी पूजा एवं जन्मोत्सव आयोजन हेतु आंध्र समाज की बैठक

मनेन्द्रगढ, जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी-भरतपुर के आंध्र समाज की बैठक रेलवे कालोनी मनेन्द्रगढ में रखी गई जिसमें विगत लगभग 72 वर्ष से निरंतर आयोजित होने वाले श्री राम नवमी पूजा एवं जन्मोत्सव के आयोजन को प्रतिवर्षानुसार पूर्ण श्रद्धा और दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार किये जाने का निर्णय लिया गया। आयोजन में चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी से दसवीं तक आयोजन किया जाता है। प्रथम दिवस स्थापना एवं जन्मोत्सव, द्वितीय दिवस माता जानकी एवं श्री राम का विवाहोत्सव, तृतीय दिवस भगवान राम का राज्याभिषेक किया जाता है, इसके बाद दक्षिण भारतीय भोजन पद्धति से पंगत में बैठाकर अन्नप्रसादम का भोजन कराया जाता है। इस आयोजन दक्षिण भारतीय परिवारों के साथ सर्व समाज की बहुत सुंदर सहभागिता होती है। आंध्र समाज के डी गोपाल राव, शंकर राव, एल वी रमना, कबी एम राम, पी रमना, के लोकेश, के श्रीनू, एम रामाराव, हरी, प्रवीण, चिंटू राव, सत्याराव,सी एच विजय, प्रभाकर, मुरली और एम शेषगिरी बंडू भी उपस्थित थे सभी ने क्षेत्र वासियों को सहभागिता हेतु आमंत्रित किया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button