क्षत्रिय समाज महासभा मनेंद्रगढ़ के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी हमारे क्षत्रिय समाज महासभा मनेंद्रगढ़ एमसीबी के द्वारा महाराणा प्रताप भवन में सामूहिक रूप से खोंगापानी,, जे के डी सहित सभी जगह के क्षत्रिय द्वारा भव्य आयोजन कर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।जिसमे लोगो के ने विचार, ब्यक्त कर रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाए दिए।आयोजन में सभी ने नवीन कार्यकारणी गठन और वार्षिक सदस्यता ,मासिक बैठक आदि पर विचार विमर्श किया गया।आगामी बैठक में कार्यकारणी गठन किया जायेगा।आज कई क्षत्रिय ने वार्षिक सदस्यता शुल्क 500/और कुछ लोगो ने 1000/ रू0 का प्रदान किए।हमारे क्षत्रिय समाज में 20 कुर्सी का दान सूरज भान सिंह गहरवार,अधिवक्ता , दुर्ग,विजय सिंह के द्वारा एक आलमारी, और शएल बेनीबहादुर सिंह गहरवार द्वारा एक कूलर,दान में समाज को प्रदान किया गया।कुछ लोगो ने पंखे ,पुताई,बाउंड्री में मिट्टी फीलिंग करने के लिए 10ट्राली मिट्टी आदि देने की घोषणा किए हैं। के लिए जलपान की व्यवस्था दुर्गविजय सिंह, अशोक सिंह,ने किए जय मां भवानी, जय राजपुताना