मनेन्द्रगढ़

बूथ के प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा की पूंजी लोकसभा प्रत्याशी सरोज

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बीभारतीय जनता पार्टी नागपुर मंडल की बैठक भाजपा जिला कार्यालय अटलकुंज के उपर तल मे मे सम्पन्न हुई।बैठक मे अतिथि कोरबा लोकसभा के प्रत्यासी सुश्री सरोज पाण्डेय के द्वारा सर्व प्रथम श्यामा प्रशाद मुखर्जी ,भारत माता तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर धुप दीप प्रज्वलन किया तथा उक्त आज की बैठक मे बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी द्वारा किया तथा आज की बैठक मे कोरबा लोक सभा प्रत्यासी सुश्री सरोज पाण्डेय ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर कही की भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है लोकसभा में हमें 400 के पार सिटी लाने के लिए संघर्ष करना है तथा धारा 370 एक ऐसा धारा है जिसे हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा निरंतर आवाज उठाती रही जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र दास मोदी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धारा 370 पर बड़ा फैसला ले हटा दिया और देश को एक नया मुकाम हासिल हुई ।वंही देश मे राम मंदिर को लेकर जो फैसला लिया जो आज देश के लिए हम आप सब साक्षी है वंही प्रदेश की सरकार के द्वारा आम जनो के लिए अयोध्या धाम जैसा तीर्थ मे भेजनें के लिए कृत संकल्पित है जिन उदेश्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आप सभी भाइयो , बहनो और माताओबके सहयोग से प्रदेश् मे सरकार बनाने मे आप लोगो ने सहयोग किया जिसके लिए आप सभी को धन्यबाद एव कोटी कोटी बधाई , उसी तरह से आप सभी के सहयोग के लिए मै आपके पास आई हु की आने वाला लोकसभा चुनाव मे हम सभी
लोग पुनःकेन्द्र् मे भाजपा की सरकार बनाने के लिए तन मन से भिड़ जाये और बूथ स्तर पर निरंतर सम्पर्क बना रहे । आज की बैठक मे पूर्व बिधायक श्रीमती चम्पा देवी पावले, लोकसभा सह संयोजक मनोज शर्मा, जिला महामंत्री रामलखन सिंह,वीरेंद्र राणा, संजय सिंग,मुकेश जायसवाल,कीर्ति वासु,धनेश् यादव,राजकुमार,अमित राय, प्रदीप वर्मा, भूपत सिंह, रामसिंह मरावी, सूरज पटेल,ललित केशरवानी, धर्मपाल सिंह , उजीत नारायण,जीतेन्द्र राय, संजय राय सुशील सिंह,उपेंद्र सिंह,निर्मल सिंह, विष्णु जायसवाल,भुनेश्वर प्रजापति,उर्मिला जायसवाल,सरोज जायसवाल,आँचल जायसवाल, गोकुल यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button