मनेन्द्रगढ़

रामनारायण और कौशल सिंह अयोध्या जाकर रामलला दर्शन करने के लिए पदयात्रा शुरू की और उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी,शहर के मौहारपारा और चनवारीडांड के रहने वाले रामनारायण और कौशल सिंह ने विश्व मंगल कामना के उद्देश्य और अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पदयात्रा शुरू की है.सर्वप्रथम दक्षिणमुखी हनुमान बालाजी महाराज मंदिर मौहारपारा, मुख्य बाजार स्थित श्रीराम मंदिर और हनुमान टेकरी पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर श्री राम मंदिर के महंत पं. ओम नारायण द्विवेदी ने उनकी यात्रा हेतु सुभाशीष प्रदान किया. इस अवसर पर बजरंग दल से रतन केशरवानी, रवि सिंह, रामचरित द्विवेदी समेत काफी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे.भगवान श्रीराम को ये दोनों युवक अपना आराध्य मानते हैं।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ था। प्रभु श्रीराम को लेकर अभी भी देश के कोने-कोने से लोगों की अनोखी भक्ति देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में मौहारपारा के रामनारायण
और चनवारीडांड के रहने वाले कौशल सिंह ने विश्व की मंगल कामना को लेकर अयोध्या तक की पदयात्रा शुरू की है।
रामनारायण और कौशल की यह पदयात्रा 28 फरवरी 2024 को मनेन्द्रगढ़ से शुरू होकर बैकुण्ठपुर, पटना, भैयाथान, प्रतापपुर, हाथीनाला, बभनी बॉर्डर होते हुये काशी, जौनपुर, सुल्तानपुर से गुजरकर 22 मार्च 2024 को अयोध्या पहुंचेगी। क्षेत्र की जनता ने उनके सफल पदयात्रा की कामना की है

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button