रुंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई में वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

भिलाई। संजय रुंगटा द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में 10वां वार्षिक खेल दिवस-2025 अत्यंत उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खिलाड़ियों के सुव्यवस्थित असेंबली एवं मुख्य अतिथि डॉ. जवाहर सुरिसेट्टी, कुलपति-(रुंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी), चेयरमैन संजय रुंगटा, डायरेक्टर श्रीमती रजनी रुंगटा, प्राचार्य राजीव कुमार, उपप्राचार्या श्रीमती दीप्ति सिंग की गरिमामयी उपस्थिति के आगमन से हुआ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा ध्बजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कप्तान इकरा सिद्दीकी ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया तदुपरांत रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ नई आशा की किरण बिखेरते हुए कार्यक्रम में चार चाँद लग गए। इसके उपरांत कक्षा VI से XII के चारों सदन के विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित एवं आकर्षक मार्च पास्ट ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ियों में प्रदुम्म मुंदडा, वान्या पुन्दिर एवं सुमंजित मजुमदार द्वारा खेल ज्योति प्रज्ज्वलन किया गया तथा चारों सदन के (कलाम, रमन, टैगोर, टेरेसा)विद्यार्थियों ने खेल शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
प्री-प्राइमरी (नर्सरी से कक्षा II) ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सेवा भावना पर ड्रिल किया और दर्शकों से तालियाँ बटोरी एवं कक्षा III से VIII के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक ड्रिल एवं जुम्बा का सुंदर प्रदर्शन किया गया।
इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं के लिए रोचक एवं उत्साहवर्धक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें ट्रैफिक सिग्नल रेस, गन पिक-अप रेस, बूट-ऑन बैटल रेस, बिंग बैलेंस, लाइफ जैकेट रेस्क्यू रेस, जंपिंग रिंग रेस, लेमन रेस, 100 मीटर दौड़, बैलेंसिंग द बॉल एवं 4×100 मीटर रिले रेस प्रमुख रहीं। अभिभावकों ने भी सैक रेस एवं रिंग बैलेंस रेस आयोजित की गई जिसमे उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
विद्यार्थियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ सभी खेलों में भाग लिया। विद्यालय की वार्षिक खेल रिपोर्ट हेड बॉय वीर जैन द्वारा प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जबाहर सुरिसेट्टी ने विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से जीवन कौशल, नेतृत्व एवं आत्मविश्वास विकसित करने की प्रेरणा दी।साथ ही पालको को अपने बच्चों के लिए समय निकालते हुए उनकी प्रतिभा को निहारने हेयु संदेश देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। तत्पश्चात एसआरजीआई के चेयरमैन संजय रुंगटा ने अपने प्रेरणादायक उद्वोधन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रचार्य राजीव कुमार ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें अनुशासन, परिश्रम और निरंतर अभ्यास का संदेश दिया। इसके पश्चात विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। साथ ही विजेता टीम रमन हाउस एवं रनर अप टैगोरे टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन हेड गर्ल सावनी बसोतिया द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन, कार्यक्रम का समापन समारोह, रेट्रीट एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। यह खेल दिवस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, टीम भावना और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने का सशक्त उदाहरण बना।



