सर्वधर्म सेवा संस्था ने देश के भविष्य की सुरक्षा हेतु स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को सौंपा 6 बिंदुओं वाला महत्त्वपूर्ण निवेदन पत्र

भिलाई। सर्वधर्म सेवा संस्था, भिलाई ने रविवार को एक सार्थक पहल करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव का हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया और देश के भविष्य कहे जाने वाले स्कूल के बच्चों की सुरक्षा, स्वच्छता तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 6 महत्त्वपूर्ण सुझावों पर आधारित निवेदन पत्र सौंपा। संस्था अध्यक्ष सुरेश खांडवे के नेतृत्व में प्रस्तुत इस निवेदन पत्र में निम्न प्रमुख माँगें शामिल रहीं—
#सभी विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेन्डिंग एवं निस्तारण मशीनें स्थापित की जाएँ।
छात्राओं के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल एवं उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
#अपराधों के रोकथाम हेतु विद्यालय परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ।
#सभी स्कूलों में वृक्षारोपण, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण शिक्षा को परीक्षा परिणाम में अनिवार्य जोड़ा जाए।
#एआई आधारित तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास को अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
#परिसर से निश्चित दूरी पर पान, गुटखा, तम्बाकू और धूम्रपान पर कड़ाई से प्रतिबंध लागू हो।

इस अवसर पर 7 सितंबर से संस्था द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान “अन्न बचाओ अभियान” की जानकारी भी मंत्री महोदय को दी गई, जिसका समापन 29 सितंबर को ” अंतर्राष्ट्रीय खाद्य अपव्य दिवस” को किया जायेगा, जिसे उन्होंने सराहते हुए समाजहित में प्रेरणादायी बताया।

कार्यक्रम में संस्था की सक्रिय सदस्य श्रीमती गायत्री गोस्वामी, श्रीमती दीना सोनी, प्रतीक भोई, राकेश रत्नाकर, भेखराम साहू, आशुतोष सोनी एवं रघुवंश सैनी उपस्थित रहे। इस भेंट को सफल बनाने में श्रीमती दीना सोनी का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।



