डबल मर्डर से फैली सनसनी, आरोपी ने मामली विवाद में 2 युवकों को उतारा मौत के घाट

भिलाई। बीती रात नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आरोपी ने आपसी विवाद में चाकू घोंपकर दो युवकों की हत्या कर दी, नेवई पुलिस ने आरोपी को देर रात हिरासत में ले लिया है।
नेवई थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दोनों युवक चिंतामणि और गौरव कोसरिया का दो तीन दिन पूर्व आरोपी निखिल के पिता से मामूली की बात पर विवाद हो गया था, इस विवाद से आक्रोशित आरोपी निखिल ने बीती रात 9.30 बजे दशहरा मैदान नेवई भाठा में दोनों युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक युवकी की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी दूसरे युवक ने भी दम तोड दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी निखिल पूर्व में अपचारी बालक रहेते हुए हत्या के एक मामले में आरोपी रहा है। बहरहाल नेवई थाना पुलिस आरोपी निखिल को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी प्रारंभ कर दी है।