डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा बालोद में कुपोषित बच्चों को लिया जाएगा गोद

बालोद। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बालोद जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर शर्मा ने अफसरों को फटकार भी लगाई। विजय शर्मा जिले में करीब 11 घंटे तक डटे रहे, जिसे प्रशासन और राजनीति लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
समीक्षा बैठक के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए अफसरों को निर्देश भी दिए। वहीं उन्होंने जिले की कलेक्टर दिव्या मिश्रा के नवाचारों की जमकर तारीफ भी की। बालोद के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा का दौरा हर लिहाज से खास रहा। बैठक से पहले उन्होंने पाटेश्वर धाम पहुंचकर संत का आशीर्वाद लिया।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी की। इस दौरान उन्हें सैकड़ों आवेदन मिले। जिसमें जनसमस्याएं, विकास की मांग और योजनाओं से जुड़े मामले थे। इसके बाद मंत्री ने जिला कार्यालय में लगभग साढ़े तीन घंटे तक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक के दौरान मंत्री शर्मा ने बालोद कलेक्टर दिव्या मिश्रा की अगुवाई में चल रहे नवाचारों की सराहना की। कहा कि, अन्य अधिकारी भी इसी तरह जमीन से जुड़कर काम करें। जल जीवन मिशन, कुपोषण, रोजगार, नशामुक्ति और गन्ना उत्पादन जैसे मुद्दों पर गहराई से चर्चा हुई। हर विभाग के अधिकारियों को समय पर, गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।