छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

एसएसपी ने उतई के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद चंद्रा को किया सस्पेंड

भिलाई। जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर में शिव महापुराण कथा” आयोजन में ड्यूटी के दौरान निरीक्षक शिव प्रसाद चंद्रा को लापरवाही बरतने तथा सुरक्षा डयूटी के प्रति गंभीर लापरवाही एवं आदेश की अवहेलना करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

दिनांक 30.07.2025 से 05/08/2025 तक बोलवमं सेवा समिति खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग (छ०ग०) के द्वारा जयंती स्टेडियम भिलाईनगर में आयोजित प्रख्यात शिव कथा वाचक पं० प्रदीप मिश्रा (सीहोर बाले) द्वारा “शिव महापुराण कथा” के दौरान सुरक्षा व्यवस्था डयूटी व्यवस्था आदेश इस कार्यालय के आदेश क्रमांक पुअ/दुर्ग/जिविशा/3880/2/2025 दिनांक 29.07.2025 के माध्यम से जारी किया गया है जिसमें सेक्टर 04 पब्लिक प्रवेश द्वार (गणेश द्वार) टी०ए० बिल्डिंग के सामने निरीक्षक शिवप्रसाद चन्द्रा, थाना प्रभारी उतई प्रभारी अधिकारी था। सुरक्षा डयूटी के संबंध में विस्तृत ब्रीफिंग कर निर्देश दिया गया था। किन्तु सुरक्षा व्यवस्था की आज 30.7.2025 को जायजा के दौरान पाया गया कि निरीक्षक शिवप्रसाद चन्द्रा, द्वारा कथा स्थल में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तलाशी (Friscking) विना प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी जो सुरक्षा डयूटी के प्रति गंभीर लापरवाही एवं आदेश की अवहेलना है। इससे कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा प्रभावित हो रही है।

उपरोक्तानुसार सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही एवं आदेश की अवहेलना के लिए निरीक्षक शिवप्रसाद चन्द्रा, थाना प्रभारी उतई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जिला दुर्ग में सम्बद्ध किया जाता है।निलंबन अवधि में निरीक्षक शिवप्रसाद चन्द्रा, को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Related Articles

Back to top button